सामूहिक विवाह में एक-दूजे के हुए 278 जोड़े

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत पूरे जिले में चारों विकास खंडों में शादियों का आयोजन किया गया| जिसमे कुल 278 जोड़े नें एक दूजे के जीवन साथी बनने की कसम ली|
विकास खंड बढ़पुर की तरफ से क्रिश्चियन इंटर कालेज मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत, जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष वत्सला अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया|
इसके बाद जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि आज सभी जनपदों में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जनपद के चार ब्लाकों में सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन कराकर कुल 279 दंपत्ति जोड़ों का हिंदू व मुस्लिम धर्म के रीति रिवाजों के अनुसार विवाह सम्पन्न कराया जा रहा है।
सांसद मुकेश राजपूत नें  कहा कि इस योजना से गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवार भी अपनी बेटियों की शादी अच्छे से कर सकते है| मुख्य विकास अधिकारी डॉ० राजेन्द्र पैंसिया नें योजना से सभी को अवगत कराया|  कुल 68 जोड़ों नें फेरे लिये|
कमालगंज में राजवेटी महिला डिग्री कालेज जहानगंज रोड पर विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें 5 अल्पसंख्यक व 76 हिन्दुओं की शादियां करायी गयीं। गायत्री परिवार की तरफ से महेंद्र सक्सेना मुख्य आचार्य फतेहगढ़, रामजीलाल महोर, सुरजीत कायमगंज ने मंत्रोच्चार के बीच विवाह सम्पन्न कराए| विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, सांसद मुकेश राजपूत आदि रहे|
कायमगंज में कुल 59 जोड़ों में जिनमें मोहम्मदाबाद विकास खण्ड के 35, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के 5 व नबावगंज के 19 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। विवाह में एक बक्सा, बर्तनों का सेट, दरवाजे के बर्तन, आर्टीफिशियल मंगलसूत्र, चांदी की तोडिय़ां, बिछिया, श्रंगारदान और एक-एक जोड़ी कपड़े उपहार में समारोह में उपहारस्वरूप आयोजन समिति की ओर से दिये गए हैं।
मोहम्मदाबाद में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कुल 61 जोड़ो का विवाह सम्पन्न होना था| जिसमे से 59 जोड़ों नें फेरे लिए| ल 59 जोड़ों में जिनमें मोहम्मदाबाद विकास खण्ड के 35, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के 5 व नबावगंज के 19 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। विवाह में एक बक्सा, बर्तनों का सेट, दरवाजे के बर्तन, आर्टीफिशियल मंगलसूत्र, चांदी की तोडिय़ां, बिछिया, श्रंगारदान और एक-एक जोड़ी कपड़े उपहार में समारोह में उपहारस्वरूप आयोजन समिति की ओर से दिये गए हैं। सांसद मुकेश राजपूत, विधायक नागेन्द्र सिंह, व्लाक प्रमुख अमित दुबे नें सभी जोड़ो को आशीर्वाद दिया|