गर्भवती महिलाओं के एमसीपी कार्ड पर लगेगी लाल रंग की मुहर, मिलेंगी विशेष सुविधाएं

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद) उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिला के एमसीपी कार्ड पर लगेगी लाल रंग की मुहर जिससे उन्हें  विशेष सुविधाएं दी जायेंगी|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस मनाया गया|इसमें गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जाँच की गयी| जिसमे बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग अब उच्च जोखिम वाली गर्भवती ( एचआरपी) महिलाओं की सेहत का विशेष ख्याल रखेगा। इसके साथ ही उन्हें विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा।
गर्भवती महिलाओं में से करीब 15 प्रतिशत महिलाओं में जटिलता की संभावना होती है, जिसकी वजह से मातृ-मृत्यु की संभावना भी अधिक होती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वाराव्लाक मोहम्मदाबाद क्षेत्र में 49 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रसव-पूर्व) जाँच की गयी| जिसमे 9 गर्भवती महिलायें एचआरपी (उच्च जोखिम वाली गर्भवस्था) की चिन्हित की गयीं। जिनको उचित इलाज दिया गया| प्रभारी चिकित्साधिकारी हरि माधव शरण ने महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की तथा दवा का वितरण किया । खून की कमी से बचने के लिए संतुलित आहार और आयरन के टेबलेट नियमित रूप से लेने की सलाह दी। साथ ही गर्भवती महिलाओं को निर्धारित समय पर स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने, संस्थागत प्रसव, गर्भावस्था के दौरान होने वाले खतरे के गंभीर लक्षणों, परिवार नियोजन, वाहन सुविधा तथा जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी भी दी ।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० दलवीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्तर से निर्देश दिया गया है कि सभी एएनएम उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड( एमसीपी) पर लाल रंग की मुहर लगाना सुनिश्चित करेंगी। मुहर का नमूना राज्य स्तर से तैयार कर जनपदों में साझा किया जाएगा ताकि सभी जिलों में मुहर में एकरूपता रहे। उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं का प्रसव सरकारी जिला अस्पताल तथा सक्रिय एफआरयू में कराया जाना सुनिश्चित हो, इसके लिए 102 व 108 एंबुलेंस की सेवा ली जाए।
उन्होंने बताया कि आज जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना का आयोजन किया गया|जिसमे लगभग 317 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रसव-पूर्व) जाँच की गयी जिसमे 63 गर्भवती महिलायें एचआरपी (उच्च जोखिम वाली गर्भवस्था) की चिन्हित की गयीं। जिनको उचित इलाज दिया गया |
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद की बीपीएम पारुल, बीसीपीएम जनक सिंह, स्टाफ नर्स मोना और सरिता सहित गर्भवती महिलाएं मौजूद रही।