आधी आबादी की योजनायें परखेंगी तीन महिला अफसर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: जिले में योगी सरकार के द्वारा चलायी जा रही आधी आबादी की योजनाओं को परखनें के लिए जिले में तीन महिला अधिकारियों को भेजा गया है| जिन्होंने जिले में समीक्षा बैठक के साथ ही अपना कार्य शुरू किया |
शासन के निर्देश पर मेरठ से आईएफएस अदिति शर्मा, पीसीएस दीपाली और पीपीएस रत्ना पाण्डेय जिला मुख्यालय पंहुची| उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, एसडीएम सदर अनिल कुमार आदि अधिकारीयों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक की| उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बाल विवाह रोकथाम, महिला हिंसा, एंटी रोमियों, जघनं अपराधों में पीड़ित महिलाओं को आर्थिक सहायता की स्थिति, पास्को एक्ट, बालिकाओं की गुमशुदगी सहित लगभग 36 योजनाओं की जानकारी ली|
इसके बाद तीनों महिला अफसर कस्तूरबा गाँधी विद्यालय कमालगंज दौरे पर पंहुची| जंहा उन्होंने छात्राओं से उनके माता-पिता के मोबाइल नम्बर जाननें चाहे लेकिन अधिकतर छात्रायें एक दूसरे का मुंह ताकने लगी| अधिकारियों नें सख्त निर्देश दिये कि बालिकाओं को माता-पिता और पुलिस के फोन नम्बर याद करायें जाए| जिससे वह जरूरत पड़ने पर अपने परिजनों से और पुलिस से बात कर सकें|