इंस्पेक्टर व पुलिस कर्मियों पर घर में घुसकर नकदी-जेबरात लूटने का आरोप

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: इंस्पेक्टर व उनके हमराह सिपाहियों पर घर में घुसकर महिलायों से अभद्रता करने और घर में रखी नकदी और जेबरात लूट लेनें का आरोप लगा है| मामले के सम्बन्ध में एसपी को सम्बोधित शिकायत सीओ सीटी को सौपी गयी है|
थाना शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम चिलसरा निवासी यासमीन बेगम पत्नी इदरीश तकरीबन दो दर्जन
महिलाओं और ग्रामीणों के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ० अनिल कुमार मिश्रा से शिकायत करने पंहुची| लेकिन एसपी के ना मिलने पर उन्होंने सीओ सिटी रामलखन सरोज से लिखित शिकायत की| जिसमे आरोप लगाया कि बीती रात प्रभारी निरीक्षक शमसाबाद रामबाबू पटेल अपने हमराही सिपाहियों के साथ चिलसरा चौकी इंचार्ज कौशलेन्द्र गौतम उसके घर में जबरन घुस गये| उन्होंने नाबालिक युवतियों से अश्लीलता व अभद्रता की| चीख-पुकार सुनकर अन्य ग्रामीण आ गये| पुलिस ने घर में तोड़फोड़ की| इसके साथ ही घर में रखे 75 हजार रूपये और सोने व चांदी के जेबरात आदि लूट लिए| घटना के सम्बन्ध में सूचना एसपी व डायल 100 को दी गयी|इसके साथ ही पड़ोसी निजाम पुत्र लाखमीर के घर में भी तोड़फोड़ व लूटपाट की| सीओ नें कार्यवाही का भरोसा दिया है|
प्रभारी निरीक्षक शमसाबाद रामबाबू पटेल ने जेएनआई बताया कि पुलिस एक मुकदमें की जाँच 
के सम्बन्ध में गयी थी| पुलिस ने जैसे ही दरवाजा खटखटाया तो घर वाले पुलिस देखकर हो हल्ला करने लगे| पुलिस नें कोई अश्लीलता और लूटपाट नही की| केबल पुलिस पर दबाब बनाने के लिये शिकायत की गयी है|