फर्रुखाबाद: नमामि गंगे समिति के द्वारा आयोजित सफाई अभियान में गंगा घाट की साफ़ सफाई कर गंगा की आरती की गयी और लोगों को गन्दगी ना करने को जागरूक किया गया | कार्यकर्ता नें घाट पर पहुंचकर कूड़ा करकट एकत्रित कर उसे नष्ट किया|
गुरुवार को स्वच्छता का संदेश लिए कार्यकर्ता पांचाल घाट पर पहुंचे। समिति के संयोजक रवि मिश्रा के साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने घाटों की साफ सफाई कर कूड़ा एकत्रित किया और कूड़े को घाट से बाहर नष्ट किया। इस मौके पर घाट पर मौजूद लोगों से गंगा को मैला न करने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि गंगा नदी में कपड़े धोना, साबुन से नहाना या फिर नहाते समय खाना सब मान्यता के विपरीत है। ऐसा करने से हम गंगा मां को मैला ही नहीं करते बल्कि उनका अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाएं। इस दौरान घाट दुकानदारों और स्नानार्थियों को स्वच्छ गंगा की शपथ दिलाई गई। दुकानदारों से अपील की गई कि वह भी स्वयं गंदगी न करें और स्नानर्थियों को भी जागरूक करें। जिला संयोजक ने कहा की पूर्व में ही तहसील दिवस में ज्ञापन देकर जिला प्रशासन को बताया गया था | लेकिन दशहरा मेले पर कोई ध्यान नही दिया गया| जिससे गंदगी का अम्बार लगा| आचार्य प्रदीप नारायण शुक्ला ने कहा कि पन्नी आज भी गंगा सफाई में अवरोध कर रही है|
सफाई अभियान दौरान में नगर संयोजक अनुभव सारस्वत, मंडल अध्यक्ष अजय दीक्षित, तुलसी शर्मा, अनूप तिवारी, परिधि मिश्रा, तुलसी शर्मा, एशनवी दीक्षित व रोमी तिवारी आदि रहे|