आग से झुलसी महिला की मौत, 2 और झुलसे

Uncategorized

फर्रुखाबाद:1March||  आग से झुलसी नव विवाहिता अंजुम बानों की बीती रात लोहिया अस्पताल में मौत हो गई|

अंजुम थाना व कस्बा हरपालपुर निवासी छुट्टन की २५ वर्षीय पत्नी थी| उसका ९ माह पूर्व ही सलमान के साथ निकाह हुआ था| सलमान थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला नौलक्खा में सफी के यहाँ किराए पर रहकर जरदोजी का कार्य करता था|

९ फरवरी को जलती कुप्पी गिर जाने से अंजुम बुरी तरह झुलस गई थी| ससुर नवाव हुसैन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था| पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया|

* कमालगंज निवासी गंगाराम दिवाकर का २५ वर्षीय पुत्र अमरसिंह संदिग्ध परिस्थितियों में बुरी तरह आग से झुलस गया| बताया गया कि जलती कुप्पी उसके ऊपर गिर पडी|

थाना नया गाँव के ग्राम सुर्खीपुर निवासी विजयपाल सिंह की गंभीर रूप से झुलसी २८ वर्षीय पत्नी तारावती को प्राईवेट अस्पताल से रिफर कराकर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया| तारावती १४ जनवरी को झुलस गई थी|