बम बिस्फोट के केस में पुलिस ने नौकर को बनाया गवाह

Uncategorized

फर्रुखाबाद:1March|| शहर कोतवाली पुलिस ने बम बिस्फोट के केस में नौकर अजय सिंह ठाकुर को गवाह बनाकर फैक्ट्री मालिक व उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया| जबकि बिस्फोट में घायल सुमित अग्रवाल को उपचार के लिए आगरा ले जाया गया|

कादरीगेट चौकी के दरोगा अनेक सिंह ने मोहल्ला घमंडी कूंचा निवासी गोपाल नरायन अग्रवाल व उनके बेटे शरद व सुमित के विरुद्ध बिस्फोटक अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई| रिपोर्ट के मुताबिक़ बिस्फोट के बाद गोपाल व शरद को मौके से ही पकड़ा गया| जिन्होंने स्वीकार किया कि वह बिस्फोटक सामिग्री गंधक पोटास से बम बना रहे थे| घायल सुमित ने पुलिस को बताया कि वह बिस्फोट से घायल हुए हैं| पुलिस को बिस्फोटक सामिग्री के स्टाक एवं बिक्री रजिस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया|

गंगा नगर कालोनी निवासी मजदूर अजय सिंह ने बताया कि वह धान मिल में १२० रुपये प्रतिदिन पर मजदूरी करता है| जब बिस्फोट हुआ था तब वह हाँथ-पैर धोने चला गया था| किसी धातु का टुकड़ा कान में लगने से खून निकला| शरद ने बताया कि बिस्फोटक सामिग्री बेंचने के लाएसेंस के नवीनीकरण के लिए कोतवाली से रिपोर्ट लगवाई थी| कोतवाली के पैरोकार ने रिपोर्ट को गायब कर दिया था| उसके बाद पंचायत चुनाव आदि के कार्यक्रम होने के कारण वर्ष २००९ में लाएसेंस का नवीनीकरण नहीं हो सका|

कार्यवाहन इंस्पेक्टर श्री शुक्ला एसएस आई ने बताया कि गोपाल नरायन व शरद को गिरफ्तार कर लिया गया है| उन्होंने स्वीकार किया कि नौकर अजय को मुकद्दमे का गवाह बनाया गया है| फायर सर्विस आफीसर आरके बाजपेयी ने जांच-पड़ताल करने के बाद बताया कि गोदाम में ३२ बोरी गंधक व १ बोरी पोटास मिली है| एक बोरी का बजन ५० किलो है|