15 वर्षो से फरार 50 हजार का ईनामी मोहन बहेलिया गिरफ्तार

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीते 15 वर्षों से 5 हत्या,डकैती व लूट की घटनाओं में फरार चल रहे मोहन बहेलिया को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया| उसके ऊपर 50 हजार का ईनाम घोषित था|
पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि पुलिस को सूचना मिली की बीते 15 वर्षो से फरार चले रहा ईनामी मोहन बहेलिया थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई दरवाजा के निकट है|सूचना पर स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित व प्रभारी निरीक्षक दधिबल तिवारी ने फ़ोर्स के साथ घेरा बंदी कर मोहन को गिरफ्तार कर लिया|
आरोपी मोहन बहेलिया मूल रूप से आजाद नगर वनपोई मोहम्मदाबाद का निवासी है| वर्तमान में वह राजस्थान के अलबर के खैरातल मोहल्ला हनुमान पहाड़ी में मनोज पहाड़ी के नाम से रहकर टैम्पो चला रहा था| पुलिस ने अनुसार वह वही से अपने गैंग को सक्रिय किये था| आरोपी पर कोतवाली मोहम्मदाबाद, थाना मऊदरवाजा व मैनपुरी में हत्या सहित कई मामले दर्ज थे|
इस दौरान एएसपी त्रिभुवन सिंह,सर्विंलांस प्रभारी विनय प्रकाश राय , दरोगा भानु प्रताप आदि रहे|