निजी दुकानों से यूरिया की बिक्री को प्रशासन ने कसी कमर

Uncategorized

फर्रुखाबाद, ०९ फरवरी,सहकारी क्षेत्र में यूरिया की कमी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अब प्राइवेट दुकानों से वितरण की रणनीति बनायी है। जिला कृषि अधिकारी एके सचान ने ब्लाक वार वितरण के लिये तिथियां निर्धारित कर दी हैं।

श्री सचान ने बताय कि सहकारिता क्षेत्र की समितियों पर यूरिया की कमी को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश पर इस आशय का निर्णय किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को विकास खंड मोहम्मदाबाद में कौशल खाद भंडार से किसानों को यूरिया का वितरण कराया गया। गुरुवार को विकास खंड कमालगंज में फौजी ट्रेडर्स की दुकान से यूरिया की बिक्री करायी जायेगे। कायमगंज में 11 फरवरी को सत्यम खांद भंडार से, शमसाबाद में 14 फरवरी को ब्रहमासरन नितेश कुमार की दुकान से, बढत्रपुj में 15 फरवरी को सांई फर्टिलाइजर से, राजेपुर में 16 फरवरी को सक्सेना खाद भंडार से और विकास खांड नवाबगंज में 17 फरवरी को त्रिदेव फर्टिलाइजर की दुकान से यूरिया का वितरण करायस जायेगां.