मेला मार्ग व् घाटों से अतिक्रमण हटाने के कड़े निर्देश

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन धार्मिक सामाजिक

फर्रुखाबाद:रामनगरिया मेला आगामी 1 जनवरी से शुभारम्भ होगा| जिसको सकुशल सम्पन्न कराने के लिये जिलाधिकारी ने कमर कस ली| उन्होंने मेला स्थल का भौगोलिक निरीक्षण कर अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही साथ मेला मार्ग में बनी अबैध दुकानों को जल्द हटाये जाने के कड़े निर्देश दिये|
डीएम मोनिका रानी, एसपी मृगेंद्र सिंह ने गुरुवार को दोपहर मेला रामनगरिया एवं विकास प्रदर्शनी के लिये पांचाल घाट पंहुचकर व्यवस्था देखी| उन्होंने मेला रामनगरिया प्रवेश द्वार के निकट निर्मित शौचालयों का कार्य जल्द पूर्ण कर उनमे पानी और प्रकाश की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिये| शौचालयों की दीवारों पर स्वच्छता संदेश लिखाने के लिये भी कहा|
घाटों पर लगी दुकानों और अतिक्रमण को देख डीएम मोनिका रानी खफा हो गयी| उन्होंने एसडीएम से अस्थाई अबैध दुकानों को चिन्हित कर उन्हें तत्काल नोटिस देने के निर्देश के साथ ही साथ यह भी कहा कि यदि नोटिस के बाद भी दुकाने ना हटे तो जेसीबी से अतिक्रमण हटाया जाये|
डीएम ने कहा की मेला परिसर में 32 सीसीटीबी कैमरे व अतिरिक्त मोबाइल शौचालय की व्यवस्था करने के निर्देश मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित को दिये| साथ की मेला मार्ग पर बने मकानों का भी सर्वे कराने के निर्देश दिये|
महिलाओं के लिये बनेगे 20 वस्त्र बदलने के स्थान
जिलाधिकारी ने कहा की इस बाद महिलाओं को स्नान करने के बाद बस्त्र बदलने में कोई दिक्कत ना हो इसके लिये 20 टिन सेड बनाये जायेगे| जिससे महिलाओं को कोई असुबिधा नही होगी|