सीएचसी प्रभारी के खिलाफ जाँच के आदेश

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद: युवती के इलाज के दौरान लापरवाही करने से उसकी आँखों की रोशनी चली गयी| जिसमे सीएचसी प्रभारी के खिलाफ एसपी से शिकायत की गयी थी| एसपी ने जाँच के आदेश थाना पुलिस को दिये है|

थाना राजेपुर के कड़क्का निवासी 20 वर्षीय युवती नमिता दुबे पुत्र नागेन्द्र बाबू दुबे को बुखार की शिकायत पर सीएचसी राजेपुर में बीते 3 अक्टूबर को भर्ती किया था| जंहा सीएचसी प्रभारी डॉ० आरिफ सिद्दीकी ने उसका उपचार शुरू किया| आरोप है कि डॉ० आरिफ ने बिना देखे-समझे दवा लिख दी| दवा शरीर में जाते ही उसकी आँखों की रोशनी चली गयी| जब हालत जादा खराब होने पर उसे आवास विकास के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया| जंहा से उसे कानपुर भेज दिया गया|

लेकिन अभी तक कोई लाभ नही हुआ है| उसको लगभग दिखना बंद हो गया है| एसपी को शिकायत मिलने के बाद उन्होंने जाँच दरोगा मो० आसिफ को दी है |