छोटी संसद व विधालयों का हुआ कायाकल्प

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(नवाबगंज) विकास खंड मोहम्मदाबाद के ग्राम सिरोली में पंचायत घर व दो विधालयों का सरकार की कायाकल्प योजना के तहत मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा दुबे के द्वारा लोकार्पण किया गया|
सीडीओ ने इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल व प्राथमिक विधालय का फीता काट कर व सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया| इसके बाद भी उन्होंने विधालय का अवलोकन किया| सीडीओ ने ही गाँव के पंचायत का भी कायाकल्प होने पर दीपप्रज्वलित कर लोकार्पण किया| सीडीओं ने कहा की कायाकल्प योजना अपने आप से एक बेहतर योजना है| उन्होंने योजना का पूरा लाभ आम जनता को देने पर प्रधान अंजली यादव की तारीफ की| उन्होंने गाँव का भी निरीक्षण किया और अवश्यक दिशा निर्देश दिये|
इस दौरान बीडीओ कमलेश कुमार, एबीएसए मुन्ना लाल त्रिवेदी, सचिव अनुपम वाजपेयी, सुखदेव दीक्षित एनपीआरसी, दीपिका त्रिपाठी आदि रहे|