नगर क्षेत्र को नही लौटाये गये उधार के वर्तन

ACCIDENT FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन हमारे स्‍कूल

फर्रुखाबाद: सपा सरकार के दौरान तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के द्वारा एमडीएम के तहत परिषदीय विधालयों के बच्चो को वर्तन उपलब्ध कराये गये थे | तत्कालीन बीएसए के संदिग्ध क्रिया कलापों के चलते नगर क्षेत्र में बच्चो के वर्तन लेकर अन्य व्लाको में वितरित किये गये| जिन्हें अभी तक वापस नही किया गया| नगर शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारीयों को पत्र लिखकर तत्काल वर्तन वापस करने के निर्देश दिये है|

तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के आदेश पर जिले में सभी विधालयों में वर्तन वितरित होने थे| लेकिन वर्तन केबल नगर क्षेत्र के बच्चो के लिये ही आये थे| त्तकालीन बीएसए संदीप चौधरी ने सीएम और सत्ता को खुश करने के लिये नगर क्षेत्र के बच्चो के कुछ वर्तन अन्य विकास खंडो में वितरित करा दिये थे वह भी उधार मांग कर और यह भी कहा था की जब विकास खंडो के वर्तन आ जायेगे तो उनके वर्तन वापस कर दिये जायेगे|

जिसके बाद सरकार बदल गयी| अब सूबे में बीजेपी की सरकार आ गयी सत्ता परिवर्तन के बाद बीएसए और खंड शिक्षा अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया| मंगलवार को नगर शिक्षा अधिकारी सोमवीर सिंह ने कमालगंज, मोहम्मदाबाद, कायमगंज, राजेपुर के खंड शिक्षा अधिकारीयों को पत्र जारी किया है| जिसमे 31 अगस्त तक उधार लिये वर्तन बापस करने के आदेश है| एक प्रतिलिपि बीएसए को भी भेजी गयी है|