थाने के भीतर बीजेपी नेताओ और स्वास्थ्य कर्मीयों में नोकझोंक

FARRUKHABAD NEWS POLICE Politics Politics-BJP सामाजिक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) बीते दिन सीएचसी में बीजेपी नेता के द्वारा बीपीएम व उसके पति के साथ मारपीट करने के बाद बढ़े विवाद में पंचायत के दौरान बीजेपी नेताओ के साथ स्वास्थ्य कर्मियों की तीखी नोकझोंक हो गयी| पुलिस सत्ता के दबाब में मूक बनी रही |

सुबह से ही बीपीएम ज्योति के समर्थन में डॉ० गौरव के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी थाने पंहुचे और पुलिस पर बीजेपी नेता मुनेश सक्सेना पर कार्यवाही के लिये दबाब बनाया| लेकिन पुलिस सत्ता के दबाब में आककर कुछ बोलने के लिये तैयार नही थी| उसी दौरान बीजेपी नेता के समर्थन में मंडल अध्यक्ष विवनेश सिंह आ गये और बीपीएम पर समझौते का दबाब बनाया| जिस पर स्वास्थ्य कर्मी भड़क गये और उनकी मंडल अध्यक्ष से भिडंत हो गयी|

पुलिस विवाद के दौरान मौन रही| थाने में विवाद की सूचना पर पूर्व व्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी पंहुचे और दोनों पक्षों में समझौता करा दिया| बीजेपी नेता से बीपीएम से माफ़ी मांगी| लगभग तीन घंटे तक बीजेपी नेता हंगामा करते रहे| बाद में दोनों पक्ष वापस लौट गये|