फर्रुखाबाद : मतदाता सूची पुनरीक्षण के विशेष अभियान के दौरान भी बीएलओ अपने बुथो से गायब रहे| अधितर बूथों पर ताले नजर आये| जादातर बीएलओ विशेष अभियान की जानकारी होने की बात से ही किनारा कर रहे है|
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची मे जोड़ने और वोटर लिस्ट में लिंग अनुपात को दुरुस्त करने के लिये 1 जुलाई से 31 जुलाई तक पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियां को गति देने के लिये रविवार को विशेष अभियान चलाकर सभी मतदाता केन्द्रों पर केंद्र भी लगाने थे | लेकिन रविवार को बीएलओ के ऊपर अफसरों का कोई दबाब नजर नही आया| अधितर बूथों पर ताले लटक रहे थे|
हसीलदार आरके निगम ने बताया कि पर्यवेक्षणीय अधिकारियों से बंद बूथों के बारे मे रिपोर्ट ली जाएगी। अनुपस्थित बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।