खास खबर: व्लाक प्रमुख दावेदारों के बिगड़ सकते हैं सियासी समीकरण

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:आने वाले 16 जुलाई को बढ़पुर व्लाक प्रमुख पद के लिये उप चुनाव होना है| जिसकी तैयारी के लिये जंहा प्रशासन अपनी तैयारी में जुटा है वही दावेदार भी जोड़-तोड़ में लगे है| इसी राजनैतिक खीच -तान के बीच एक नया मोड़ आ गया | जब लगभग चार दर्जन बीडीसी सदस्यों ने सम्भावित प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुये खुद अपने किसी साथी को चुनाव लड़ाने की रणनीति बना ली| जिससे बढ़पुर व्लाक प्रमुख चुनाव के समीकरण खराब होने की सम्भावना बढ़ गयी है|

फतेहगढ़ क्षेत्र के निनौआ स्थित वन चेतना केंद्र में एकत्रित हुये लगभग 48 बीडीसी सदस्यों ने एक बैठक की| बीडीसी सदस्यों का नेतृत्व कर रहे विजाधरपुर के बीडीसी बंटू यादव व कुटरा के बीडीसी रिंकू उर्फ़ प्रवीन अग्निहोत्री ने कहा कि पूर्व में हुये प्रमुख के चुनाव में सभी बीडीसी सदस्यों का शोषण किया गया| उन्हें विकास कार्यो के लिये काम नही मिला| अब पुन: उन पर विभिन्य प्रकार के दबाब बनाये जा रहे है| पूर्व में व्लाक प्रमुख रहे लोगो ने बीडीसी के क्षेत्रो में कोई विकास कार्य नही कराये| इस लिये लगभग 48 बीडीसी एक छत के नीचे आ गये है | जबकि कुल 81 बीडीसी सदस्य ही बढ़पुर विकास खंड क्षेत्र में है| 48 एक छत के नीचे होने से फ़िलहाल यह खेमा भारी है| बैठक में सभी बीडीसी सदस्यों ने यह तय किया की इस गुट के एक सदस्य को आगामी 14 जुलाई को प्रमुख पद के लिये नामाकंन करायेगे | जिसके बाद उसे बीडीसी से व्लाक प्रमुख बनाया जा सके| इस दौरान बीडीसी दीपक कटियार, शिवम कठेरिया, दिनेश दुबे, लालू, विनोंद कुमार, रविन्द्र, डम्पी, मलय कटियार आदि लगभग चार दर्जन बीडीसी सदस्य मौजूद रहे |
दावेदारों के बिगड सकते सियासी समीकरण
यदि सभी लगभग चार दर्जन बीडीसी अपने इरादे में कायम रहे तो आगामी चुनाव में अपनी जीत को साफ देख रहे दावेदारो के सियासी समीकरण बिगड़ सकते है|बीडीसी की बैठक की खबर के बाद उनके होश उड़ गये है|