राशन कार्ड सत्यापन ड्यटी के विरोध में जुलूस

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद : रस्तोगी इंटर कालेज में बैठक के बाद जिला अध्यक्ष लालाराम दुबे के नेतृत्व में शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने बाइक जुलूस निकालकर राशन सत्यापन डियूटी ना करने की बात कही| शिक्षको ने यह भी कहा कि शिक्षको की तीन-तीन डियूटी लगा दी गयी है| एमआईसी फतेहगढ़ में आयोजित बैठक में जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हालत में गैर शैक्षणिक कार्य नहीं किया जाएगा।
बैठक के बाद जिला अध्यक्ष लालाराम दुबे के नेतृत्व में शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने बाइक जुलूस निकालकर टैगोर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भारतीय पाठशाला, मोहनलाल शुक्ला, क्रिश्चियन, जनता राष्ट्रीय व एमआईसी फतेहगढ़ में संपर्क किया। राशन कार्ड ड्यूटी प्राप्त कर लेने वाले शिक्षकों से कहा कि किसी भी हालत में ड्यूटी न की जाए। जिला मंत्री नरेंद्र सिंह सोलंकी, दिनेश त्रिपाठी, ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी, सतेंद्र सिंह, संजीव चौहान, सुधाकर चतुर्वेदी, नवलकांत, कृष्ण स्वरूप, प्रबल प्रताप ¨सह मौजूद रहे।

वही पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ नेता प्रवेश कटियार गुट के शिक्षकों ने बीएसए से कहा कि कई शिक्षकों की बीएलओ, राशन कार्ड सत्यापन व पल्स पोलियो ड्यूटी लगाई गई। प्रवेश कटियार ने कहा कि ग्रीष्मावकाश में किए कार्य का उपार्जित अवकाश भी नहीं मिलता।