राष्ट्र के प्रति कर्तव्य को दिलाया याद

FARRUKHABAD NEWS Politics जिला प्रशासन राष्ट्रीय

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर) तहसील सभागार में आयोजित मतदाता दिवस कार्यक्रम में मौजूद बीएलओ के साथ ही साथ आम जनता को मतदान करने के लिये प्रेरित कर राष्ट्र के प्रति कर्तव्य को याद दिलाया|

तहसीलदार शेख आलम गीर ने मौके पर आये बीएलओ को मतदान के लिये जागरूक करने के तरीके बताये गये| बीएलओ ने एस दौरान रैली भी निकाली| सभी को मतदान के महा पर्व में अपनी एक आहुति देने का संकल्प कराया गया| कार्यक्रम में जानकारी दी गयी की भारत निर्वाचन आयोग’ का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी, 1950 को हुआ था। क्योंकि 26 जनवरी 1950 को भारत एक गणतांत्रिक देश बनने वाला था। और भारत में लोकतान्त्रिक प्रक्रियाओं से चुनाव कराने के लिए निर्वाचन आयोग का गठन जरूरी था, इसलिए 25 जनवरी,1950 को ‘भारत निर्वाचन आयोग’ गठन हुआ।

‘भारत सरकार’ ने वर्ष 2011 से हर चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस ‘25 जनवरी’ को ही ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ के रूप में मनाने की शुरुआत की थी। और 2011 से ही हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामजिक संथाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। जिससे कि देश की राजनैतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित कि जा सके।