डिंपल-अखिलेश के समाजवादी रथ पर सवार हुए राहुल और प्रियंका

Election-2017 FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

लखनऊ: समाजवादी पार्टी कार्यालय पर इस समय नए चुनाव प्रचार रथ को तैयार किया जा रहा है. कांग्रेस से गठबंधन के बाद सपा के प्रचार रथ पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी जगह दी गई है|

समाजवादी पार्टी कार्यालय पर इस समय नए चुनाव प्रचार रथ को तैयार किया जा रहा है. कांग्रेस से गठबंधन के बाद सपा के प्रचार रथ पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी जगह दी गई है| इस प्रचार रथ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव और उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव की तस्वीर मुलायम सिंह यादव से बड़ी है. सपा संरक्षक मुलायम सिंह की तस्वीर राहुल और प्रियंका के साथ है, जबकि शिवपाल यादव पूरी तरह से अब पिक्चर से बाहर हो गए हैं|

सपा की नई चुनाव प्रचार गाड़ी का नारा भी बदल दिया गया है. अब ‘विकास से विजय की ओर’ स्लोगन की जगह ‘उम्मीद की साइकिल’ और ‘एकता और विश्वास की शक्ति’ स्लोगन को लिखा गया है| बताया जा रहा है गठबंधन के बाद अब यह चुनाव प्रचार रथ पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगा|

उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के अखिलेश धड़े के बीच गठबंध के बावजूद बहुकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. केंद्र में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के बाद जिस तरह से बीजेपी को दिल्ली और बिहार में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है, वैसे में उत्तर प्रदेश का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है. मुख्यमंत्री चेहरे को सामने न लाकर एक बार फिर बीजेपी ने पीएम मोदी के चेहरे पर दांव खेला है. इसका कितना फायदा उसे इन चुनावों में मिलेगा वह 11 मार्च को सामने आ ही जाएगा.

इस बार उत्तर प्रदेश चुनावों में समाजवादी पार्टी में मचे घमासान के अलावा प्रदेश की कानून व्यवस्था, सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबंदी और विकास का मुद्दा प्रमुख रहने वाला है. जहां एक ओर बीजेपी और बसपा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश सरकार को घेर रही हैं, वहीँ विपक्ष नोटबंदी के फैसले को भी चुनावी मुद्दा बना रहा है| यूपी विधानसभा में कुल 403 सीटें हैं. 2012 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने 224 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी. पिछले चुनावों में बसपा को 80, बीजेपी को 47, कांग्रेस को 28, रालोद को 9 और अन्य को 24 सीटें मिलीं थीं.