शौचालयों की जाँच में डीएम ने लगाये डेढ़ दर्जन अफसर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

sdm-surendr-dm-prkash-binduफर्रुखाबाद: विकास खंड बढपुर के ग्राम अमेठी जदीद में जन चौपाल में जनता की समस्या सुनने पंहुचे जिलाधिकारी प्रकाश बिंदु ने गाँव के शौचालयों की जाँच आख्या तलब करने के लिये डेढ़ दर्जन अफसर नियुक्त किये गये| इसके साथ ही साथ गाँव की चिकित्सा, जल, विधुत, सड़क आदि समस्या को भी जिलाधिकारी ने बारिकी से जांचा और अफसरो को अवश्यक दिशा निर्देश दिये|

एसपी राजेश कृष्णा के साथ जन चौपाल में पंहुचे जिलाधिकारी से ग्रामीणों ने कोटेदार सियाराम के द्वारा राशन ना बाँटने की शिकायत की| जिस पर डीएम ने एसडीएम सदर सुरेन्द्र कुमार को कोटा वितरण की जाँच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये| उन्होंने यह भी कहा कि यदि धाँधली मिले तो कोटेदार, पूर्ति निरीक्षक, सत्यापन कर्ता पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिये| उन्होंने डीएसओ हिमांशु द्विवेदी को निर्देश दिये कि गाँव के घर-घर जाकर राशन कार्ड की जाँच करे और राशन वितरण सुनिश्चित कराये|

जिलाधिकारी ने कागजो में बने 591 शौचालयों का सत्यापन जब ग्रामीणों से कराया तो कम संख्या मिली| जिस पर उन्होंने डेढ़ दर्जन अधिकारी गाँव में शौचालय जाँच के लिये लगा कर उन्हें शौचालयों की सूची उपलब्ध करा दी| डीएम ने गाँव के पांच आंगनबाड़ी केन्द्रों की सुपरवाजर से पुष्टाहार के विषय में जानकारी की तो ग्रामीणों ने पुष्टाहार वितरण ना होने की शिकायत की | जिस पर जिलाधिकारी ने परियोजना निर्देश दयाराम विश्वकर्मा को निर्देश दिये की मामले की जाँच कर रिपोर्ट दे| विधालय के बच्चे 19 का पहाडा व पांच सब्जियों के नाम ना बता पाने से शिक्षको की क्लास लगा दी और सुधार करने के निर्देश दिये|

इस दौरान सीएमओ राकेश कुमार व अन्य अधिकारी मौजूद रहे|