हरियाणा से आयी 22 लाख की अबैध शराब पकड़ी

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

123-shrabफर्रुखाबाद: पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से डीसीएम में जा रही हरियाणा की अबैध शराब पकड़ी| पुलिस ने डीसीएम चालक को गिरफ्तार कर लिया|

मऊदरवाजा थानाध्यक्ष के जीप चालक मनोज यादव को सुचना मिलने के बाद आबकारी टीम को सूचना दी गयी की डीसीएम संख्या एचआर 55 जे 7373 से भारी मात्रा में हरियाणा की अबैध शराब जा रही है| पुलिस ने घेराबंदी करके थाना क्षेत्र के बधार नाले मुरहास रोड पर डीसीएम को पकड़ लिया| उसमे बैठे शिवभान व राजीव निवासी सहसापुर मोहम्मदाबाद, रिंकू निवासी कुबेरपुर मोहम्मदाबाद, अशोक सर्वेश निवासी नवीगंज मेरापुर मौके से भागने में कामयाब हो गये और चालक मंगलराज पुत्र नादल लाल को पुलिस ने दबोच लिया|

डीसीएम की तलाशी लेने पर उसमे 350 पेटी हरियाणा की अबैध शराब मिली| जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया| शराब हरियाणा के सोनीपथ से लायी गयी थी| आबकारी निरीक्षक रमेश विधार्थी ने बताया कि शराब तकरीबन 22 लाख रूपये कीमत की है| थाना मऊदरवाजा पंहुचे एसपी राजेश कृष्णा ने पत्रकारों को घटना के सम्बन्ध में जानकारी दी| एसओ मऊदरवाजा सुनील कुमार यादव आदि मौजूद रहे|