सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह को बनाया उत्तर प्रदेश का नया लोकायुक्त

FARRUKHABAD NEWS LUCKNOW

16_12_2015-virendra-singhलखनऊ: सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस वीरेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश का लोकायुक्त नियुक्त किया है। कोर्ट ने कहा संवैधनिक पदों पर बैठे लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अनसुना कर दिया। ये बेहद अफ़सोस जनक है। ऐसे में हम अनुच्छेद 142 के तहत लोकायुक्त की नियुक्ति का आदेश देते है। राज्य सरकार इस आदेश को देखते हुए नियुक्ति आदेश जारी करेगी। 20 दिसंबर तक राज्य सरकार अनुपालन रिपोर्ट भी दाखिल करेगी।

बताते चलें कि लोकायुक्त चयन के लिए कल रात के बाद आज सुबह हुई बैठक में भी कुछ तय नहीं हो सका है। सुबह मुख्यमंत्री आवास पर बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डा.डीवाई चंद्रचूड़ और नेता विपक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य पहुंचे लेकिन लगभग डेढ़-दो घंटे की बैठक में भी कोई नतीजा न निकला। लगभग साढ़े 11 बजे मुख्य न्यायाधीश कोर्ट जाने के लिए बैठक से निकल गए। अब शाम पांच बजे फिर बैठक रखी गई है। बैठक में नौ से अधिक नामों पर चर्चा हुई मगर चयन समिति किसी नाम पर एक राय नहीं हो पाई।