आधा सैकड़ा खाद की दुकानों में छापे, तीन दर्जन नमूने सील

CRIME FARRUKHABAD NEWS कृषि जिला प्रशासन

khadफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी ने शासन के आदेश पर उर्वरक विक्रेताओ की दुकानों पर व्लाक वार छापेमारी करायी| जिसमे 35 नमूने लिये गये| छापे के दौरान दुकानदारो में हडकंप की स्थित रही|

जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने पांच टीमें गठित की थी| उप निदेशक कृषि प्रसार एके सिंह ने पशु चिकित्साधिकारी पुष्प कुमार के साथ ने मोहम्दाबाद व नवाबगंज में छापेमारी कर आठ नमूने सील किये| वही जिला निबंधन अधिकारी एके सचान व सहायक निबंधन अधिकारी संतोष कुमार ने विकास खंड बढ़पुर व कमालगंज विकास खंड में छापेमारी अभियान चलाया| दोनों जगह मिलकर 18 दुकानों पर छापा मारा गया और 20 नमूने भरे गये| इसी के साथ अधिकारियो ने ग्राम रामपुर माझगाँव में आईएफएफडीसी कृषक सेवा केंद्र पर अभिलेख ना मिलने पर दूकान का लाइसेन्स निलंबित कर दिया गया|

वही भूमि संरक्षण विभाग के वरिष्ठ प्राधिविक सहायक रामकेश ने कायमगंज व शमसाबाद में 15 दूकानों पर छापे मार केबल तीन नमूने लिये| कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार राजेपुर विकास खंड में दस छापे मारे और चार नमूने सील किये|