आतिशबाजी चलाने के लिये केबल चार घंटे की अनुमति

CRIME POLICE सामाजिक

sp dmफर्रुखाबाद: जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने जिले में दीपावली पर पटाखे चलाये जाने के लिये केबल चार घंटे की ही अनुमति का आदेश जारी किया है| वही पटाखे किसी सार्वजनिक आने-जाने वाले स्थान पर चलाये जाने पर भी पूर्ण पाबंदी दी गयी है|

पटाखे बिक्री के लिये डीएम सतेन्द्र कुमार सिंह ने 29 स्थानो का चयन किया है| जिसमे फर्रुखाबाद में क्रिश्चियन इंटर कालेज मैंदान में दो, पटेल पार्क, चिलसरा रोड, टाउन हाल, कादरी गेट चौकी से ओपी लान से बाहर घटियाघाट रोड, माडर्न पब्लिक स्कूल, फतेहगढ़ में राजकीय पालीटेक्निक कालेज बेबर रोड, श्री रामचन्द्र समाधि नवदिया, फतेहगढ़ बस अड्डा, मऊदरवाजा क्षेत्र में बीबीगंज चौकी से गुरुगाँव देवी मन्दिर रोड, मोहम्मदाबाद चौरसिया के बाग से आबादी के बाहर, नीवकरोरी में तालाब के पास, रठौरी बाजार, बाग़ लखरौआ, कमालगंज रामलीला मैदान, जहानगंज पीपल के पेड़ के पास, ग्रामीण बैंक के पास पुष्पेन्द्र का बाग,राजेपुर सलेमपुर तालाब, रामलीला मैदान, बरेली-फर्रुखाबाद मार्ग, अमृतपुर दयानंद इंटर कालेज, राजपुर गलारपुर, कायमगंज मतलूब मार्केट, कम्पिल केएसआर इंटर कालेज, शमसाबाद रामलीला मैदान, नवाबगंज रामलीला मैदान, सिरोली के चौक पर, मंझना चट्टा, मेरापुर अचरा खलबारा आदि जगह पर आतिशबाजी लगाये जाने के आदेश जारी किये गये है|
आतिशबाजी छुड़ाने के लिये जनता को दीपावली की शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक का समय दिया गया है|