सड़क पर उतरी महिलाएं, ‘ शीला की जवानी ‘ मुर्दाबाद

Uncategorized

वाराणसी|| उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर में आज रिलीज हुई तीस मार खां फिल्म के गाने ‘ शीला की जवानी ‘ का जमकर विरोध किया गया। विरोध में शहर की महिलाएं झाड़ू बेलन लेकर सड़क पर उतर आईं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही वाराणसी की स्थानीय अदालत में इस गाने को फिल्म से हटाने के लिए याचिका दायर की गई थी पर अभी तक उस पर कोई भी फैसला नहीं आया। यहां के लोगों की माने तो साल की सुपरहिट फिल्म दबंग के आइटम सॉन्ग मुन्नी बदनाम हुई गाने का भी शहर में बहुत विरोध किया गया था। लेकिन शीला की जवानी गाने में ‘ शीला की जवानी ‘ शब्द से लोगों को बेहद आपत्ती है।

लोगों के मुताबिक शीला एक साधाराण नाम है जो हर दूसरी महिला या लड़की का होता है। इस गाने पर लड़कों ने लड़कियों को छेड़ना शुरू कर दिया है। इस अभद्र शब्द को गाने से हटा दिया जाए या फिर पूरा गाना ही फिल्म से हटा दिया जाए।

गाने पर हुए जोरदार प्रदर्शन में शहर की कई महिलाएं भी शामिल थीं। झाडूं और बेलन थामे महिलाओं ने सड़क पर इस गाने को लेकर मुर्दाबाद के खूब नारे लगाए और शहर कोतवाली में घुस गईं। पूरे पदर्शन को पुलिस तमाशबीन बने देखती रह गई।