बोले पीएम, लोगों पर पड़ रहा है ‘मन की बात’ का असर

Uncategorized

mankibaat2नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर लोगों से मन की बात की। मोदी ने कहा कि मुझे जनशक्ति पर अपार विश्वास है। मैं करीब एक साल से आपसे मन की बात कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि लोगों के द्वारा भेजे जा रहे लाखों पत्र मुझे काफी खुशी देते हैं। पीएम ने कहा कि हमारा मंत्रालय लोगों के सुझावों को गंभीरता से लेता है और उनके पत्रों को पढ़कर काफी सीख लेते है।

पीएम ने कहा कि मैंने मन की बात में लोगों के सेल्फी विथ डॉटर का सुझाव दिया था। लोगों ने इसे गंभीरता से लिया और लाखों की संख्या में लोगों ने अपनी सेल्फी भेजी। पीएम गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़ने पर लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे अपील पर लाखों लोगों ने गैस सिलेंडर सब्सिडी छोड़ी।बोले पीएम, लोगों पर पड़ रहा हैप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर लोगों से मन की बात की। मोदी ने कहा कि मुझे जनशक्ति पर अपार विश्वास है

पीएम ने कहा कि पिछली गांधी जयंती को मैंने प्रार्थना की थी आप खादी खरीदिए

पिछले एक वर्ष में खादी की बिक्री डबल हुई हैI अब ये कोई सरकारी एडवरटाईज़मेंट से नहीं हुआ है I जन-शक्ति का एक एहसास, एक अनुभूति I

पीएम ने बताया कि मैंने देश के नागरिकों से प्रार्थना की थी कि आप टेलीफोन करके अपने सवाल, अपने सुझाव दर्ज करवाइए, मैं ‘मन की बात’ में उस पर ध्यान दूंगा I

मुझे खुशी है कि देश में से करीब 55,000 से ज्याद फोन कॉल्स आएI ये अपने-आप में एक सुखद अनुभव हैI सभी उम्र के लोगों ने संदेश दिए हैं I कुछ तो संदेश मैंने खुद ने सुनना भी पसंद किया, मुझे अच्छा लगाI आपका संदेश बहुत महत्वपूर्ण हैI पूरी सरकार आपके सुझावों पर जरूर काम करेगीI

पीएम ने अपनी कोलकाता यात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं जब कोलकाता गया था तो नेता जी सुभाष चंद्र बोष के परिवारवालों से मिला था। मुझे इस बात की खुशी है कि नेता जी के परिवार के 50 लोग मेरे प्रधानमंत्री निवास पर आने वाले हैं। पीएम ने कहा कि मेरे लिए ये सौभाग्य की बात है कि नेता जी के परिवार के देश-विदेश में रहने वाले 50 लोग मुझसे मिलने आएंगे।