दारोगा भर्ती : वाइटनर लगाने वाले अभ्यर्थी जाएंगे डबल बेंच

Uncategorized

upp345लखनऊ:दारोगा भर्ती परीक्षा में वाइटनर का प्रयोग करने वाले अभ्यर्थी भर्ती बोर्ड के खिलाफ डबल बेंच की शरण लेंगे। अभ्यर्थियों ने कानूनी लड़ाई की तैयारी शुरू कर दी है। उच्च न्यायालय के एकल बेंच के आदेश पर मुख्य लिखित परीक्षा में वाइटनर और ब्लेड का प्रयोग करने वाले अभ्यर्थियों को हटाकर परिणाम जारी किया गया हैं। जिससे 800 से अधिक अभ्यर्थी भर्ती से बाहर हो गए हैं।

ध्यान रहे कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने चार साल बाद दारोगा भर्ती का रिजल्ट जारी किया है। जिसमें लगभग 34 अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि पिछली मेरिट में पास हुए लगभग 800 अभ्यर्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिससे उन अभ्यर्थियों में आक्रोश है और वह डबल बेंच में जाने की तैयारी में हैं।