जेसीबी लेकर ड्राइवर रफूचक्कर, साथी हिरासत में

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चांदपुर निवासी बबलू कटियार की जेसीबी उसका ही चालक बीते तीन दिन पूर्व लेकर चम्पत हो गया। सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बबलू कटियार की दो जेसीबी किराये पर चल रहीं है। जिनको संजय भदौरिया पुत्र रामनाथ सिंह निवासी जोसी नगला गुरसहायगंज व सत्येन्द्र तिवारी निवासी इकलहरा अलीगढ़ चला रहे हैं। बीती 2 सितम्बर को जेसीबी का चालक सत्येन्द्र तिवारी जेसीबी मालिक बबलू को बघार नाला बेबर रोड पर किराये पर मशीन ले जाने की बात कहकर गया। बार-बार फोन पर बघार पर ही काम करने की बात कहता रहा। देर शाम तक जब ड्राइवर सत्येन्द्र तिवारी लौटकर नहीं आया तो बबलू कटियार ने उसकी खोजवीन की लेकिन ड्राइवर का कहीं पता नहीं चला। शक के घेरे में आये उसके दूसरे जेसीबी चालक संजय भदौरिया को बबलू ने पकड़कर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया व कोतवाली में जेसीबी चोरी हो जाने की तहरीर दी है।