पिटाई से परेशान जिला जेल का कैदी पेड़ पर चढ़ा

Uncategorized

jila jailफर्रुखाबाद:बीते सोमबार को अदालत में पेशी के दौरान गये बंदी के साथ उसके साथी बंदियों ने मारपीट कर दी| जिसमे कोई करवाई ना होने से परेशान बंदी मंगलवार को सुबह आत्महत्या करने प्रयास किया|

थाना नवाबगंज क्षेत्र के ग्राम नगला झब्बू निवासी सर्वेश जिला जेल में बीते वर्ष 2010 से बंद है| उस पर छोटे बड़े तकरीबन 30 अपराधिक मामले दर्ज है| बीते सोमबार को सर्वेश पेशी के लिये अदालत लाया गया था| जंहा सेशन हवालात में उसके कुछ साथी कैदियों ने उसके साथ किसी बात को लेकर मारपीट कर दी| जिससे वह आक्रोशित हो गया| सूत्र बताते है की उसने इस सम्बन्ध में कार्यवाही के लिये जेल अधिकारियो से गुहार लगाई लेकिन कोई कार्यवाही नही की गयी| तब मंगलवार को सुबह तकरीबन 6 बजे अपनी बैरक संख्या 2 से बाहर निकला और बैरक के बाहर खड़े पेड़ पर चढ़ गया| बंदी सर्वेश के पेड़ [पर चढने की खबर जेल में जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी| आनन-फानन में मौके पर जेल अधिकारी मौके पर पंहुचे और काफी समझाने के बाद बंदी सर्वेश को पेड़ से नीचे उतारा|

जिला जेल के कार्यवाहक जेलर राजेश कुमार ने बताया बंदी को सकुशल नीचे उतार लिया गया है| उसे किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही पंहुचा है|