’23 बैंक और बीमा कंपनियों में चल रहा है कालेधन का खेल’

FARRUKHABAD NEWS FEATURED Politics Uncategorized

नई दिल्ली। कोबरा पोस्ट के प्रमुख अनिरुद्ध बहल ने एक बार फिर कालेधन के काले खेल का बड़ा खुलासा किया है। कोबरा पोस्ट ने 23 बैंक और बीमा कंपनियों पर कालेधन को सफेद बनाने के रैकेट में शामिल होने का दावा किया है। कोबरा पोस्ट का कहना है कि दिल्ली के संसद मार्ग के बैंकों में भी ये सब हो रहा है। कोबरा पोस्ट के प्रमुख अनिरुद्ध बहल के मुताबिक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए इस काले खेल को बेनकाब कर दिया गया है। बहल का दावा है कि बैंक के अस्टिटेंट जनरल मैनेजर से लेकर मैनेजर तक इस काले खेल में शामिल हैं।
Anirudh Bahal
कोबरा पोस्ट के अनिरुद्ध बहल के मुताबिक आंध्र प्रदेश के प्राथमिक शिक्षा मंत्री पर भी सनसनीखेज आरोप है। मंत्री पर कालेधन की सुरक्षा की गारंटी देने का आरोप लगाया गया है। मंत्री पर 25 करोड़ रुपये के कालेधन की सुरक्षा की गारंटी देने का आरोप है। बैंक और हवाला ऑपरेटर के साठ-गांठ के खुलासे का दावा कोबरा पोस्ट ने किया है। मंत्री पर बैंक और हवाला ऑपरेटर के सांठ-गांठ को संरक्षण देने का भी आरोप लग रहा है।

[bannergarden id=”8″]
कोबरा पोस्ट के मुताबिक 23 बैंकों में इलाहाबाद बैंक, केनारा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक पीएमएलए, केबाईसी और बैंकिंग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसमें प्राइवेट बैंक के साथ ही साथ पीएसयू बैंक भी शामिल हैं। एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ोदा, पीएनबी, यस बैंक भी कोबरा पोस्ट के खुलासे में शामिल हैं।

[bannergarden id=”11″]
मालूम हो कि कोबरा पोस्ट डॉट कॉम ने इससे पहले एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए ये दावा किया था कि देश के तीन बड़े निजी बैंक, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई और एक्सिस बैंक कालेधन को सफेद करने के काम करते हैं। इसके लिए इस बैंक के अधिकारी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं। हालांकि बैंकों ने आरोपों को बेबुनियाद करार देते हुए आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं।