प्रमुखी चुनाव: बिके बीडीसी ने खरीदी नई बाइक

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ब्लाक प्रमुखी का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने बीडीसी प्रत्याशियों की खरीद फरोख्त के साथ ही उनकी धरपकड़ भी शुरू कर दी है| एक बिकने वाले बीडीसी ने नई बाइक भी खरीद ली है|

ब्लाक बढपुर प्रमुख पद के उम्मीदवार अखिलेश कटियार ने बसपा की टिकट माँगी है उनका मुकावला निर्दलीय प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव उर्फ़ ब्लेकी से होगा| अखिलेश ने बताया कि मुझे चुनाव जीतने के लिए ३५ बीडीसी सदस्यों का समर्थन मिल गया है| उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि बीडीसी सदस्यों के परिचय पत्र सदस्यों को ही दिए जाएँ किसी अन्य को नहीं| वह बसपा की टिकट मिलने तथा चुनाव जीतने के प्रति पूर्ण आश्वस्त हैं|

आरोप लगाया गया कि यशपाल सिंह व उनके भाई दृगपाल सिंह उर्फ़ बाबी जिला पंचायत सदस्य ने बीडीसी सदस्य राम लडैते, अरुण कुमार, राजाबाबू आदि को किसी स्थान पर छिपा दिया है| श्री बाबी ने बताया कि सदस्यों को पकड़ने का झूंठा आरोप लगाया गया है| मेरे भाई की जीत से घबड़ाए विरोधी अब झूंठा प्रचार कर रहे हैं|

ब्लाक क्षेत्र में चर्चा है कि भोपत नगला निवासी बीडीसी चन्दन सिंह कठेरिया को वोट देने की एवज में २ लाख रुपये मिल गए हैं| उसने ३,४ दिन पूर्व ही नई हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक खरीद ली है|

ब्लाक राजेपुर क्षेत्र में बसपा की ओर से ठेकेदार महेश सिंह राठौर ने चुनाव जीतने के लिए सदस्यों को प्रभावित कर लिया है| चुनाव लड़ने का प्रचार करने वाले कांग्रेसी नेता इन्द्रभान सिंह बीडीसी सदस्यों की मांग पूरी न कर पाने के कारण पीछे हट गए हैं| पूर्व विधायक विजय सिंह के समर्थकों की सक्रियता बढ़ गयी हैं| बताया गया है कि विजय सिंह अपने समर्थक रमेश राजपूत के भाई राकेश की पत्नी को मैदान में उतारने के लिए सक्रिय हो गए हैं|