पोल खुलने पर ARTO ने तुरंत लायसेंस बनवाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सहायक परिवहन अधिकारी (ARTO ) आरसी अतरौलिया ने रिश्वतखोरी का आरोप लगने पर परेशान युवकों के तुरंत लायसेंस बनवा दिए|

एआरटीओ कार्यालय में दलाली करने वाले अधिवक्ता ने ड्राईवरी लायसेंस न बनने पर लिपिक्मनोज शर्मा के साथ बदसलूकी कर उसे हड़काया| मनोज के साथ ही अनेकों लोग लिपिक के कक्ष में घुस गये कार्यालय में बवाल होने पर एआरटीओ आरसी अतरौलिया ने अपर पुलिस अधीक्षक को जानकारी दी| अधिकारी के आदेश पर कर्नलगंज चौकी प्रभारी फ़ोर्स लेकर मौके पर पहुंचे|

पुलिस ने कक्ष में घुसे लोगों को डांट-डपटकर बाहर निकालकर लाइन लगवाई तथा एआरटीओ को बताया कि अब गश्त करने वाले सिपाही कार्यालय में गडबडी मचाने वालों की गतिविधियों पर नजर रखेंगें| उसी समय थाना मऊदरवाजा के ग्राम आवाजपुर निवासी सतेन्द्र प्रताप सिंह व शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वह ड्राईवरी लायसेंस के लिए १ माह से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं| अब बाबू ने ५००,५०० रूपए मांगे हैं|

रिश्वतखोरी की जानकारी मीडिया की नजर में आ जाने से भयभीत एआरटीओ आरसी अतरौलिया ने तुरंत ही दोनों युवकों के लायसेंस जारी करवा दिए| मालूम हो कि एआरटीओ कार्यालय में जबर्दस्त रिश्वत लिए जाने के कारण आयेदिन बवाल होते रहते हैं| भय के कारण कर्मचारी ड्यूटी छोड़कर भी भाग जाते हैं|