मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: पूर्व सैनिकों ने सैनिक कल्याण परिषद के कार्यालय स्थित अमर शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित कर 1971 के भारत-पाक युद्ध के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। अब तक हुए युद्धों में जिले के शहीदों की संख्या 88 है जिनमें 31 जवान भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे।

विजय दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिकों व वीरनारियों ने एकत्र होकर श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कर्नल केवी सिंह और कार्यवाहक सचिव सीपी उपाध्याय ने पुष्प चक्र अर्पित किया। इसके बाद कैप्टन डीएस राठौर, उदयराज सिंह चौहान, चन्द्रप्रकाश मिश्र, रघुनंदन प्रसाद दीक्षित, महेन्द्र पाल सिंह, चन्द्रपाल सिंह परिहार, आरडी कनौजिया ने मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित कर शहीदों को नमन किया। रेखा चौहान, पूनम मिश्रा, रमला राठौर भी श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल थीं। पूर्व सैनिक सेवा परिषद के तत्वावधान में होने वाले विजय दिवस समारोह में गुरुवार 16 दिसम्बर को प्रात: 11 बजे जेएनवी रोड स्थित आरएस प्लाजा फतेहगढ़ में श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।