महिला के घर से पकड़ा गया दारोगा, पत्नी ने दर्ज कराई शिकायत

Uncategorized

darogaलखनऊ:बलिया जिले में चौकी इंचार्ज के पद पर तैनात एक दारोगा को कल कानपुर में उसकी महिला मित्र के घर से पकड़ा गया। 11 वर्ष पहले विवाह करने वाला दारोगा एक बच्ची का पिता भी है। पत्नी की शिकायत पर दारोगा के साथ उसकी महिला मित्र को भी को पुलिस ने चौकी में बैठा लिया। इस बीच दारोगा की पत्नी और कथित प्रेमिका के परिजनों के बीच नोकझोंक के बाद दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत तक आ गई।

मूलत: लखीमपुर खीरी जिले का निवासी शेष कुमार शर्मा बलिया कोतवाली की ऑक्टेन चौकी के प्रभारी पद पर तैनात है। उनकी शादी करीब 11 वर्ष पूर्व पहले कानपुर के नयागंज निवासी उमेश शर्मा की बेटी ज्योति के साथ हुई थी। उनकी नौ वर्ष की एक बच्ची है। मतभेद के चलते दोनों पांच वर्ष से अलग रह रहे हैं। ज्योति का आरोप है कि कानपुर देहात के रनियां चौकी में तैनाती के दौरान उनके संबंध यहां रहने वाली एक युवती से हो गए थे। जिसके बाद से दोनों का एक दूसरे के घर पर आना जाना है। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग की जानकारी होने के बाद जब विरोध किया तो उनके साथ मारपीट भी की। दोनों के बीच तलाक और गुजारा भत्ता समेत चार मुकदमे चल रहे हैं। आरोप है दरोगा ने बिना तलाक दिए ही कुछ समय पहले कथित प्रेमिका संग शादी भी कर ली।

ज्योति को कल दारोगा और कथित प्रेमिका के कानपुर के बर्रा के संघर्ष नगर में रहने वाले बहनोई के घर पर होने की जानकारी हुई तो ज्योति ने इसकी शिकायत बर्रा पुलिस से की। पुलिस दारोगा व उसकी कथित प्रेमिका को थाने ले आई। जहां ज्योति, दरोगा व उसकी कथित प्रेमिका के परिवार के लोग भी पहुंचे। थाने में दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक के साथ हाथापाई की नौबत बनी तो पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। एक घंटे तक थाने में हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। ज्योति ने दरोगा के खिलाफ दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

दरोगा का कहना है कि दूसरी शादी करने का आरोप गलत है। पत्नी उसके साथ नहीं रहना चाहती। ज्योति की मां ने दबाव बनाकर जबरन उसके साथ शादी कराई थी। सीओ गोङ्क्षवद नगर ओपी सिंह का कहना है कि ज्योति से पति के दूसरी शादी करने के साक्ष्य मांगे गए हैं। अगर दरोगा ने दूसरी शादी की है तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

कानपुर के कई थानों में रहा तैनात दारोगा

दारोगा शेष कुमार शर्मा को 2005 में कर्नलगंज थाने में तैनाती मिली थी। वह नजीराबाद, चमनगंज, किदवई नगर, कोहना में तैनात रहा। वहीं कानपुर देहात के थाना अकबरपुर, मंगलपुर, मूसानगर, देवराहट में भी शेष कुमार शर्मा की तैनाती रही।