मुंबई: गणेश विसर्जन में आतंकी हमले की आशंका, अलर्ट जारी

Uncategorized

8septmumमुंबई: मुंबई में गणेश विसर्जन को लेकर खुफिया विभाग ने पुलिस को अलर्ट जारी किया है। एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकी बारूद से भरी कार भीड़ भाड़ वाली जगह पर पार्क कर सकते हैं। अलर्ट में गिरगांव चौपाटी को सबसे ज्यादा संवेदनशील बताया गया है। गौरतलब है कि आज पूरे महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन की धूम है। मुंबई की सड़कों पर लाखों की संख्या में लोग मौजूद हैं।

गिरगांव चौपाटी में सबसे ज्यादा खतरा है इसलिए इस पूरे इलाके में गाड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है। मुंबई पुलिस को सूचना मिली है आतंकी बारुद से भरी गाड़ी पार्क कर सकते हैं। पुलिस ने पूरे राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर है।

हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। जिससे किसी भी तरह की घटना से तुरंत निपटा जा सके। खुफिया विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसके बाद पूरी पुलिस फोर्स चौकस हो गई है। और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। हर गाड़ी की पूरी जांच की जा रही है।