शहर कोतवाल रह चुके रूम सिंह यादव ने तिलहर थाने में पकड़ी 12 करोड़ की एल्कोहल

Uncategorized

TILHAR THAANA  RUM SINGHफर्रुखाबाद :(शाहजहांपुर) तिलहर में अब तक नकली शराब का सबसे बड़ा जखीरा मिला है। पुलिस ने अल्कोहल उतार रहे चार टैंकरों को पकड़ा। जिनमें भरी शराब की कीमत 12 करोड़ रुपया आंकी गई है। इस सूचना से पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। एएसपी ग्रामीण आशाराम यादव व जिला आबकारी अधिकारी सतीश चंद्र मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने दो लोगों को भी पकड़ा है, जबकि बाकी फरार हो गए। पूरे प्रकरण में थाने के एक दरोगा की संलिप्तता उजागर हुई है। एएसपी ने कहा है कि इसकी जांच कराई जा रही है, दरोगा जांच में दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।
रात करीब ढाई बजे तिलहर कोतवाल रूम सिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि सरऊ पुलिया के पास शिव शक्ति पेट्रोल पंप और पंडित ढाबा के बीच चार टैंकरों से अल्कोहल उतारा जा रहा है। सूचना पाते ही रूम सिंह यादव पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही टैंकरों के चालक, हेल्पर व अल्कोहल निकाल रहे लोग भागने लगे। पुलिस ने इनमें से दो को दौड़ाकर पकड़ लिया। बाकी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
इसकी सूचना तुरंत आला अफसरों को दी गई। सूचना पाकर एएसपी ग्रामीण व जिला आबाकारी अधिकारी मौके पर पहुंच गए। एएसपी व जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मौके से 40-40 लीटर की 27 केन मिली हैं। इसके अलावा टैंकरों से शराब निकालने का पाइप व अल्कोहल की माप लेने वाले दो मीटर मिले हैं। तीन टैंकरों की सील भी टूटी हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि अल्कोहल की तीव्रता 94.6 है। जबकि शराब बनाने के लिए इसकी तीव्रता मात्र 42 चाहिए होती है। अधिकारियों ने बताया कि चारो टैंकरों में करीब 12 करोड़ की एल्कोहल है। यह टैंकर रामपुर डिस्टलरी से रोजा मैकडावल के लिए जा रहे थे। रास्ते में चालक टैंकरों से अल्कोहल बेच रहे थे।
पकड़े गए दोनों लोगों में एक नाम पप्पू है जो हापुड़ का रहने वाला है और दूसरे का नाम जावेद है, जो गजरौला का रहने वाला बताया गया है।
शराब के धंधे में लिप्त दरोगा फरार——-
शाहजहांपुर। नकली शराब के धंधे में थाने में तैनात दरोगा सत्येंद्र चैहान की संलिप्तता उजागर हुई है। पुलिस के अनुसार सत्येंद्र चैहान नकली शराब के कारोबारियों के साथ सूमो से मौके पर ही मौजूद था। पुलिस की दबिश पड़ने पर वह साथियों के साथ फरार हो गया। एएसपी आशाराम यादव ने बताया कि सत्येद्र चैहान के मामले में जांच की जा रही है। इस धंधे में संलिप्त पाए जाने पर उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।