होली आते ही शहर में पैर पसार रहा अतिक्रमण, प्रशासन मौन

Uncategorized

atikramanफर्रुखाबाद: होली सर पर है बाजारो में दुकाने सजने लगी लगी है प्रशासन अभी तक मौन है जनता परेशान है लेकिन दुकानदारो ने अपना बाजार सड़क पर सजा रखा है सडको पर जाम सुबह से ही लग जाता है| जिसकी मुख्य बजह दुकानो का अतिक्रमण ही है| जाम में खुद प्रशासन क़े आला अधिकारी फस जाते है लेकिन अतिक्रमण को लेकर चुप्पी साधे हुए है| नगर पालिका कि मिली भगत भी इसमे सामिल है |

जाम कि झाम तो शहर में हमेशा से ही रहती है लाल दरवाजे से लेकर पक्के पुल तक दुकानदार अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे| दुकानदारो कि इस दवगई से आम जनता परेशान हो रही है | नगर पालिका विभाग में जम कर रिश्बत चलती है ऐसी बजह से कभी कभी अभियान चलता है तो नगर पालिका अपना मुह चुराती फिरती है ,और खाना पूरी क़े साथ कुछ दिनों बाद सब अपने दर्रे पर आ जाता है मजे कि बात यह है कि जो व्यापारी नेता भी प्रशासन के साथ बैठकर जनता कि इस समस्या को लेकर बड़ी बड़ी बाते करते है लेकिन खुद अपनी दुकानो क़े आगे जमकर अतिक्रमण किये हुए है | जिस बजह से बह जनता कि इस समस्या क़े लिए आंदोलित नही हो रहे है |

[bannergarden id=”8″]
सडको क़े दोनों ओर फैले इस अतिक्रमण को होली क़े पहले यदि प्रशासन ने नही हटवाया तो होली पर बाजारो में निकलना दूभर होने बाल है| वही शहर क़े लाल दरवाजे पर अगर ध्यान दे तो प्रशासन पहले ही सब्जी मण्डी को हटबाने का प्रयास कर चूका है मगर लचर व्यबस्था का फायद उठाते सब्जी दुकानदार बाज नही आते है| जव कि पहले ही सब्जी दुकानदारो को लाल सराय कि टंकी क़े नीचे जगह आबंटित कि जा चुकी है| लेकिन इसके बावजूद दुकानदार बाज नही आ रहे है|

नगर पालिका के कार्यवाहक ईओं प्रमोद श्रीवास्तव ने बताया की अतिक्रमण कर रहे दुकानदारो पर सिकंजा कसा जायेगा यदि कोई समस्या आती है तो प्रशासन व पुलिस की मदद ली जाएगी|
नगर मजिस्ट्रेट ने बताया की पूरा शहर अतिक्रमण की चपेट में है होली को देखते हुये अतिक्रमण को हटाने की तैयारी चल रही है जल्द ही हटाने का काम शुरू किया जायेगा|