वोटरों को बांटने के लिए लाई गई हरियाणा की शराब बरामद, बसपा नेता के घर पर छापा

Uncategorized

Wineफर्रुखाबाद: चुनाव प्रचार थमने के बाद वोटरो कोलुभाने के लिए शराब जमकर परोसी गयी है| हाल ही में बसपा में शामिल हुए सुनील टाहौर के घर पर शराब होने बात पर मजिस्ट्रेट ने उनके घर पर छापा मार लेकिन घर पर कुछ बरामद नहीं हुआ| वैसे एक अन्य जगह से हरियाणा से लायी गई शराब वोटरों को बांटने जा रहे बसपा के सेक्टर प्रभारी व उनके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनसे 92 पौवा शराब बरामद हुई है।

प्रभारी निरीक्षक रामनरायन सिंह ने बताया कि मंडी के निकट बाइक से शराब के 92 पौवा ले जा रहे गांव सकवाई निवासी वीरसिंह व उनके साथी दीपेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब हरियाणा की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वीर सिंह ने खुद को बसपा का सेक्टर प्रभारी बताया। शराब मतदाताओं को वितरित होने जा रही थी। पौवा पर विस्टो विस्की हरियाणा लिखा है। बसपा जिलाध्यक्ष रामनरेश गौतम ने बताया कि वीर सिंह के सेक्टर प्रभारी होने की जानकारी उन्हें नहीं है। विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष व प्रभारी के मोबाइल बंद हैं। विदित है कि पुलिस प्रशासन के आदेश पर शराब ठेकों के दरवाजे तो बंद रहे, लेकिन अंदर मौजूद कर्मचारी दिन भर शराब बेचते रहे।