चार चोर, 2 बाइक और 1 बोलेरो पुलिस के शिकंजे में, इनाम मिला 15000

Uncategorized

SP Alinkrita Singhफर्रूखाबाद: जनपद पुलिस ने 4 चोरो को गिरफ्तार व उनके पास से बुलैरो व 2 बाइके बरामद करके कामयावी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने बताया कि थाना कमालगंज पुलिस ने बीती रात कानपुर नगर थाना घाटमपुर शिरोमणिपुर निवासी संजय तिवारी पुत्र शिवशंकर, ग्राम बिल्सा निवासी पवन पासी उर्फ बच्चन पुत्र रामसंजीवन ग्राम छतरापुर निवासी सोनू सेगर उर्फ रिंकू पुत्र लल्लन जनपद जालौन थाना काल्पी तरीबुद्धा कस्बा निवासी राघवेन्द्र यादव पुत्र मंगल सिंह को गिरफ्तार किया।

ये लोग सफेद पिकअप बुलौरो नम्बर यूपी 77 टी/3324 से व हीरो हांडा स्पलेडर बाइक नम्बर यूपी 75 आर/2290, हीरो हांडा पैशन नम्बर यूपी 76 टी3804 से गुरुसहायगंज की और से आये थे। जिसको कमालगंज पुलिस ने खुदागंज प्रतीक्षालय के पास रोककर पूछतांछ की। सभी वाहन चोरी के थे, तलाशी में 32 बोर तमंचा 2 कारतूश तथा 1500 रुपये मिले। सोनू पर 4 व संदीप पर हत्या, लूट, चोरी आदि के 5 मुकद्में है। पुलिस अधीक्षक अलंकृता सिंह ने बताया कि आईजी ने पुलिस टीम को 15 हजार रुपये पुरुस्कार दिये जाने की घोषणा की है।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]