प्रस्तावकों की तलाश में भटके फलाहारी, चुनाव चिन्ह चप्पल

Uncategorized

PHLAHARIफर्रुखाबाद : कई तरह के व्यापार करने के बाद पंडित रामकिशोर उर्फ़ फलाहांरी बाबा ने राजनीति में अजमाने की सोची है वह सलमान , मुकेश , सचिन सिंह ,रामेश्वर सिंह , ठाकुर जयवीर सिंह सहित अन्य कई नामी पार्टियों के खिलाफ चुनाव लड़ेगे |कन्नौज के संयोगिता मार्ग ब्रह्मार्षि नगर स्थित आश्रम से नामांकन दाखिल करने आये फलाहारी बाबा 2 प्रस्तावकों की जुगाड़ में दो घंटे तक परेशान रहे।

आचार्य रामकिशोर द्विवेदी फलाहारी बाबा जिन 10 प्रस्तावकों को लेकर नामांकन करने पहुंचे, उनमें से सुभाष चंद्र व अमर सिंह के नाम मतदाता सूची में नहीं थे। इनके स्थान पर 2 अन्य प्रस्तावकों की जुगाड़ में बाबा व उनके समर्थक परेशान रहे। आखिर नामांकन समय समाप्त होने से कुछ मिनट पहले प्रस्तावकों की व्यवस्था हो पायी।

चुनाव चिह्न आवंटन से पहले ही चप्पलें चुनाव चिह्न पर वोट देने का पर्चा छपवाकर वह अपने साथ लाये थे। भगवा वस्त्रधारी बाबा ने नामांकन परिसर में कहा कि भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के खिलाफ लड़ाई के लिए साधु, महात्माओं को चुनाव में उतरना पड़ रहा है। अब नेता देश को चला नही रहे बल्कि उसे लूट रहे है |

फलाहारी बाबा बैसे तो कन्नौज जनपद के ग्राम गुना के मूल निवासी है | कई सालो से भोपतपट्टी श्यामनगर में मकान बना कर रह रहे थे और कर्मकांड कर परिवार चलाते थे | कुछ वर्षो पूर्व बाबा की पत्नी ने बाबा को छोड़ दिया और किसी और के साथ चली गयी | बच्चो को भी उसने छोड़ दिया था | सूत्र तो यहाँ तक बताते है की बाबा की पत्नी ने मकान भी बेच दिया और उसका रुपया भी अपने साथ ले गयी |