आडवाणी की रथ यात्रा में राहुल जिंदाबाद के नारे

Uncategorized

वाराणसी। भ्रष्‍टाचार के खिलाफ भाजपा वरिष्‍ठ नेता आडवाणी के देश व्‍यापी रथ यात्रा का वाराणसी में जमकर विरोध हुआ है। 38 दिनों तक चलने वाली यह रथ यात्रा तीसरे दिन ही मुश्किलों में फंस गई है। आडवाणी की रथ यात्रा आज जैसे ही वाराणसी पहुंची कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया। कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने आडवाणी की रथ यात्रा का विरोध करना शुरु कर दिया और सभा स्‍थल पर राहुल गांधी जिंदाबाद का नारा लगाने लगे।

विरोध कर रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। आपको बताते चलें कि यूपी में आड़वाणी के रथ यात्रा को पहले से ही कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। मालूम हो कि आडवाणी का रथ भोपाल में 16 अक्टूबर को पहुंचेगा। फिर 16 अक्टूबर को ही यह यात्रा छिंदवाड़ा से शुरू होगी। यात्रा 19 अक्टूबर को हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) जाकर खत्म होगी।

20 अक्टूबर को कोलकाता (पं बंगाल), ईटानगर और गुवाहाटी (असम) में यात्रा हवाई मार्ग से होगी और यहां आडवाणी अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे। आडवाणी पोर्ट ब्लेयर 21 अक्टूबर को पहुंचेंगे। उसी दिन 21 अक्टूबर को ही यात्रा झारखंड की राजधानी रांची पहुंचेगी। फिर 22 अक्टूबर को यात्रा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शुरू होगी और यह उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में 24 अक्टूबर को खत्म होगी।