लखनऊ: बेसिक शिक्षा परिषद शिक्षकों को मनमाने तरीके से संबद्ध किए जाने के खेल को बंद करने का आदेश दिया है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि तीन दिन के अंदर संबद्धता समाप्त करते हुए शिक्षकों को उनके मूल पद पर भेजते हुए इसकी सूचना एक सप्ताह में उन्हें देनी होगी। उन्होंने कहा है कि इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। इसके बाद भी संबद्धता पर शिक्षक मिले तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
[bannergarden id=”8″]
गौरतलब है कि परिषदीय स्कूलों में लाखों शिक्षकों की कमी है। इसके बावजूद शिक्षक जुगाड़ के सहारे बीएसए आफिस, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय या फिर मनचाहे स्कूलों में तैनाती करा लेते हैं। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद का कहना है कि शिक्षक अपना मूल काम बच्चों को पढ़ाने का ही करें। लिहाजा बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तत्काल प्रभाव से शिक्षकों की संबद्धता खत्म करते हुए उन्हें उनकी मूल तैनाती पर भेजें। इसके साथ ही उन्हें यह भी सूचना देनी होगी कि ऐसे कितने शिक्षकों की संबद्धता खत्म की गई है। इसके बाद निदेशालय स्तर के अधिकारियों को भेजकर इसकी जांच कराई जाएगी। इस दौरान अगर कोई शिक्षक संबद्ध मिला तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
बीएसए को सचिव परिषद कार्यालय को देनी होगी सूचना