सेवानिवृत्ति के चार माह बाद भी स्वीकृति नहीं की पेंशन

Uncategorized

FARRUKHABAD : परिषदीय विद्यालयों के पूर्व माध्यमिक सेवानिवृत्त अध्यापकों ने जिलाधिकारी पवन कुमार को पत्र सौंपकर सेवानिवृत्ति के चार माह बाद भी उनकी पेंशन स्वीकृत न किये जाने के सम्बंध में ज्ञापन सौंपकर अवगत कराया है।

सेवानिवृत्त शिक्षकों का कहना है कि उनकी सेवानिवृत्ति 30 जून 2013 को हो चुकी है। मार्च से मई 2013 तक सभी पेंशन, फण्ड, बीमा की पत्रावलियां जमा करा ली गयी थी। माध्यमिक विद्यालयों के सेवानिवृत्त हुए अध्यापकों की पेंशन तीन माह पूर्व ही स्वीकृत हो चुकी है। परन्तु बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों की पेंशन अक्टूबर माह समाप्त होने के उपरांत अभी तक पत्रावलियां कार्यालय में ही पड़ी है।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जबकि दो माह विलम्ब से पेंशन भुगतान पर ब्याज सहित भुगतान का शासनादेश है। सेवानिवृत्त शिक्षकों ने पेंशन शुरू कराने की मांग जिलाधिकारी से की है। शिकायतकर्ताओं में रामचन्द्र वर्मा, जमील अहमद, सुशीला देवी शर्मा, निर्मला देवी, रामकान्ती शुक्ला, मो0 असलम आदि शामिल हैं।