फर्रुखाबाद स्टेशन पर मालगाड़ी का डिब्बा पटरी से उतरा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर रविवार को सुबह मालगाड़ी का एक डिब्बा इंजन से टूंचिंग करते समय पटरी से उतर गया। जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे स्टेशन के अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया 29 जून को राजस्थान से मठियादेवी निवासी राजीव गुप्ता की रेक फास्फेट आयी थी। तब से मालगाड़ी से मिट्टी उतर रही थी।

रविवार को सुबह गाड़ी खाली होने के बाद इंजन के ड्राइवर संतोष कुमार को गाड़ी हटाने को कहा गया। लेकिन ट्रेक पर मिट्टी अधिक हो जाने की बजह से इंजन गाड़ी को खींच नहीं पाया। जिससे मालगाड़ी के 59 डिब्बों में से 11 डिब्बों को अलग कर प्लेटफार्म नम्बर 6 से प्लेटफार्म 7 पर लाया जा रहा था। तभी अचानक गाड़ी के पहिये के नीचे पत्थर आ जाने की बजह से मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। स्टेशन अधीक्षक जयप्रकाश ने बताया कि दोपहर बाद तक जैक लगाकर पुनः डिब्बा पुनः पटरी पर पहुंचा दिया जायेगा।