फायरिंग के आरोपियों को पुलिस ने चौकी से छोड़ा

Uncategorized

FARRUKHABAD : पुलिस की कार्यप्रणाली कितनी अपने मानक पर खरी उतर रही है यह प्रतिदिन हो रही आपराधिक घटनाओं से स्पष्ट हो चुका है। एक तरफ अपराधी बेलगाम हैं तो वहीं पुलिस उन पर कार्यवाही करने की बजाय पकड़कर अपनी जेब गरम करने के बाद छोड़ रही है।

बीते गुरुवार तकरीबन एक बजे पक्कापुल के निकट दो पक्षों में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग के सम्बंध में शहर कोतवाली पुलिस पहले तो घटना होने की बात से ही पल्ला झाड़ रही थी। हालांकि घटना होने के बाद मौके पर तिकोना चौकी के दो सिपाही गये थे। पुलिस ने पूरे मामले को रफादफा करने का पूरा प्रयास किया और उसमें कामयाब भी हो गयी। घटना के सम्बंध में बिंदू राठौर पत्नी अनिल राठौर निवासी छक्का दलपतराय ने शुक्रवार प्रातः तकरीबन 10 बजे शहर कोतवाल को फायरिंग के आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। बिंदू राठौर ने तहरीर में बताया कि उसके देवर अनूप राठौर पर सुनील प्रजापति, उसके भाई पंकज व अन्य साथी जगदीश ने तमंचों से जानलेवा हमला किया। तहरीर के बाद तिकोना चौकी पुलिस ने तीनो को हिरासत में ले लिया।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
कुछ समय बाद तीनो आरोपियों को चौकी से ही बाइज्जत छोड़ दिया गया। पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस ने तीनो आरोपियों से अच्छी खासी रकम लेकर उन्हें चलता कर दिया। एसएसआई हरिश्चन्द्र ने बताया कि दोनो पक्ष के लोग कोतवाली आये थे। प्रभारी निरीक्षक ने दोनो पक्षों को एक दिन बाद बुलाया है। किसी को हिरासत में नहीं लिया गया था।