आतिशबाजी बेचने के लिए पालीथिन के तम्बू लगे देख सीएम बिफरे

Uncategorized

FARRUKHABAD : दीपावली पर आतिशबाजी के विक्रेताओं के लिए चयन किये गये क्रिश्चियन फील्ड में अचानक पहुंचे नगर मजिस्ट्रेट ने पालीथिन के तम्बू लगे देख उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिये।cm prabhu nath

नगर मजिस्ट्रेट प्रभुनाथ ने आईएएस अंकित अग्रवाल के साथ क्रिश्चियन कालेज में आतिशबाजी लगा रहे दुकानदारों का औचक निरीक्षण किया। गाड़ी से उतरते ही नगर मजिस्ट्रेट की नजर पालीथिन से बनाये गये तम्बू पर गयी। जिससे उन्होंने तत्काल हटाने के निर्देश दिये। दुकानदारों को एक जगह इकट्ठा करके नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि दुकानों के बीच में तकरीबन 3 मीटर का स्थान रिक्त रखा जाना अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि आतिशबाजी खरीदने के बाद किसी भी व्यक्ति को दुकानों के पास अतिशबाजी छुड़ाने की छूट नहीं दी जायेगी। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि मंगलवार को उन्होंने 58 आतिशबाजी बेचने के लिए अस्थाई लाइसेंस स्वीकृत कर दिये। उन्होंने बिजली इत्यादि जलाने को लेकर दुकानदारों को आवश्यक निर्देश दिये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

श्री नाथ ने कहा कि क्रिश्चियन कालेज ग्राउंड में बने मंच पर अधिकारियों के बैठने इत्यादि की व्यवस्था करायी जायेगी। उस दौरान जब आतिशबाजी बिकने का दौर शुरू होगा। नगर मजिस्ट्रेट के साथ फायर निरीक्षक यदुनाथ सिंह भी मौजूद रहे।