सुलक्षणा सिंह के साथ कचहरी में मारपीट, कपडे फाड़े

Uncategorized

FARRUKHABAD : विधिक सेवा प्राधिकरण की हाईकोर्ट से नामित सदस्य सुलक्षणा सिंह के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में मारपीट कर दी गयी। सुलक्षणा सिंह ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली में दी है। जिसमें कहा गया कि मारपीट करने वाले लोगों ने उनके साथ असमाजिक व्यवहार करने का प्रयास किया।SULAKSHANA SINGH - CO YOGESH KUMAR

सुलक्षणा सिंह द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार को दोपहर तकरीबन दो बजे कोर्ट में बैठकर मुकदमों की सुनवाई कर रही थीं। उसी दौरान कलेक्ट्रेट के एक अधिवक्ता आये और दूसरी पार्टी को सम्मन तामील करने का दबाव डालने लगे। जब अधिवक्ता की बात को नहीं माना गया तो वह 10-15 लोगों के साथ आ गये और उन्होंने सुलक्षणा सिंह के साथ मारपीट कर दी। सुलक्षणा सिंह ने लिखित में आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान उनका मोबाइल, मंगलसूत्र भी छीन लिया। साथ ही साथ पांच हजार रुपये की नगदी इत्यादि भी छीन ले गये। उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान उनके कपड़े फाड़ने का प्रयास भी किया गया।SULAKSHANA SINGH - INSPECTOR JITENDRA SINGH  PARIHAR

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

मारपीट की सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार अन्य फोर्स के साथ सीओ मोहम्मदाबाद योगेश कुमार आदि भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सुलक्षणा सिंह को कोतवाली ले आयें सुलक्षणा सिंह ने कोतवाली में घटना के सम्बंध में तहरीर दी है।