थानेदार की पिटाई के आरोपी का हत्यारा पुलिस के हत्थे चढ़ा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कमालगंज पुलिस ने बीते माह थानेदार की पिटाई के आरोपी की हुई हत्या में वांछित आरोपी को दबोच लिया| गिरफ्तार हुआ आरोपी जीतेन्द्र उर्फ़ बाबा पुत्र प्रभुदयाल याकूतगंज का रहने वाला है| कमालगंज एसओ के मुताबिक पुलिस ने उसे भोजपुर तिराहे के पास से दबोच लिया| पुलिस के मुताबिक आरोपी अदालत में सरेंडर करने जा रहा था| आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है|

दो माह पहले कमालगंज के तत्कालीन थाना प्रभारी सुनील तिवारी टाडा बहरामपुर गाँव में एक अवैध दबिश में गए थे जहाँ उनकी जमकर पिटाई हो गयी थी| पिटाई से छुब्ध पुलिस गाँव ने जमकर तांडव मचाया था| उसके चंद दिनों बाद ही थानेदार की पिटाई करने वाले मुख्य आरोपी सर्वेश की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी| आशंका है कि सर्वेश की हत्या के पीछे कहीं न कहीं दरोगा की पिटाई की कड़ियाँ जुड़ती है|
कौन और क्या है थानेदार की पिटाई का मामला और इससे सम्बन्धित खबरे देखने के लिए क्लिक करे|