सलमान ने दो और गरीब बेटियों को डीपीएस में दिलाया एडमीशन

Uncategorized

FARRUKHABAD : गरीब रिक्शा चालक की दो बेटियों को जनपद के सांसद एवं विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने डीपीएस कानपुर में अपने खर्चे से एडमीशन करवाया। दोनो बेटियों को सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि वसीमुज्जमा खां कानपुर लेकर 23 सितम्बर को एडमीशन दिलाने जायेंगे।

vaseemujjma khan3 copyरिक्शा चालक शाहिद हुसैन निवासी गढ़ी अशरफ अली की दो बेटियां नेहा 13 वर्ष, निदा 11 वर्ष को अच्छी शिक्षा नहीं दिलवा पा रहे थे। गरीब बच्चिों को अच्छी शिक्षा दिलवाने के उद्देश्य से सलमान खुर्शीद ने डीपीएस कानपुर में अपने खर्चे से एडमीशन करवा दिया। दोनो के उज्जवल भविष्य के लिए दोनो बच्चियां अब कानपुर डीपीएस में पढ़ेंगीं और हास्टल में रहेंगीं।
[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
विदित हो कि चुनाव के दौरान इन बच्चियों की मां हफीजन बेगम ने सलमान खुर्शीद को रोक कर कहा था आपने पहले भी दो बच्चियों को दिल्ली ले जाकर उनका भविष्य संवार दिया। हम भी बहुत गरीब हैं मेरा पति रिक्शा चलाता है। घर का खर्चा किसी तरीके से पूरा नहीं होता। आप हमारी भी दो बेटियों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए दिल्ली भिजवा दीजिए। जिस पर सलमान खुर्शीद ने वादा किया था कि हम दोनो बच्चियों को पढ़ायेंगे। सलमान खुर्शीद ने अपना वादा पूरा करते हुए दोनो बच्चियों को कानपुर के डीपीएस में एडमीशन दिला दिया। 23 सितम्बर को सलमान खुर्शीद के प्रतिनिधि वसीमुज्जमा खां दोनो बच्चियों को लेकर कानपुर जायेंगे।