'झूठ' पकड़ा गया तो आसाराम ने कबूली लड़की से मिलने की बात

Uncategorized

दिल्ली: नाबालिग लड़की से रेप के आरोपों से घिरे आसाराम बापू ने ‘झूठ’ पकड़ में आने के बाद अब बच्ची से मिलने की बात कबूल ली है। इस मामले में फंसने के बाद पहली बार सामने आए आसाराम बापू ने शुक्रवार को पहले के बयान से पलटते हुए कहा कि वह युवती से मिले थे, लेकिन साथ ही चुनौती दी कि अगर वह दोषी हैं तो साबित करके दिखाएं। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही गुरुवार को आसाराम बापू ने बयान दिया था कि वह उस दिन जोधपुर आश्रम में नहीं थे। इसके बाद फार्म हाउस मालिक ने उनके आश्रम में होने और युवती के वहां आने की बात कही थी।
Asharam Bapuशुक्रवार को कथित ‘अज्ञातवास’ में बताए जा रहे आसाराम बापू अहमदाबाद स्थित आश्रम में प्रकट हुए। उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह युवती से मिले थे। आसाराम ने दावा किया कि युवती के ऊपर आत्मा सवार थी, जिसके इलाज के लिए उसे लाया गया था। उन्होंने कुछ भी गलत काम नहीं किया है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा, ‘अगर मैं दोषी हूं तो यह साबित करके दिखाओ और निर्दोष हूं तो गले लगा लो।’
[bannergarden id=”11″]
आसाराम बापू का यह बयान उनके और उनके पीआर के बयान के बिल्कुल उलट है, जिसमें कहा जा रहा था कि वह युवती से मिले ही नहीं है। यहां तक कि वह जोधपुर में ही नहीं थे। ऐसे में बलात्कार का सवाल ही कहां उठता है। गुरुवार को आसाराम बापू ने कहा था ,’किसी ने एफआईआर करवा दी कि बापू ने हमारे साथ गंदा व्यवहार किया। पुलिस ने फरियाद ले ली और डॉक्टरी जांच करवाई, तो ऐसा कुछ है ही नहीं। पुलिस जांच करेगी तो उस तारीख को मैं आश्रम में हूं ही नहीं। दूध का दूध पानी का पानी देर से होता है, लेकिन यह अभी ही हो गया।’
[bannergarden id=”8″]
आसाराम बापू अपने इन विरोधीभाषी बयानों से बुरी तरह घिरते दिख रहे हैं। फार्म हाउस मालिक पहले ही कह चुका है कि आसाराम 16 तारीख को आश्रम में ही थे और बच्ची से मिल चुके थे। ऐसे में कोई रास्ता न देख इस बात कबूलने वाला आसाराम बापू पर पुलिस का शिकंजा कस सकता है।